समस्तीपुर, अक्टूबर 5 -- विभूतिपुर। प्रखंड अंतर्गत कल्याणपुर उत्तर पंचायत स्थित ऐतिहासिक दैंता पोखर भीम अखाड़ा के दक्षिणवाड़ी सीढ़ी का उद्घाटन स्थानीय विधायक अजय कुमार ने रविवार को दंगल कुश्ती के फाइनल मुकाबला के दौरान किया। सीढ़ी निर्माण होने से प्रतियोगिता के दौरान दर्शकों को काफी सुविधा मिली। वहीं पोखर का भी सौंदर्य बढ़ा। मौके पर विधायक ने संबोधित करते हुए कहा कि यदि मौका मिला तो इसके बाद अगली पंचवर्षीय योजना में पोखर के पूरब भींड पर पर सीढ़ी निर्माण का आश्वासन दिया। मौके पर डॉ विष्णुदेव प्रसाद सिंह, विद्यानंद विद्यार्थी, राम पुनीत वर्मा, बबलू कुमार, प्रियरंजन ठाकुर, दिलीप राय सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता व अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...