सहारनपुर, सितम्बर 2 -- पहाड़ी और मैदानी क्षेत्र में हो रही बारिश के कारण चिलकाना क्षेत्र के कई गांवों में बाढ़ जैसे हालात बने हैं। मंगलवार को नकुड़ विधायक मुकेश चौधरी ने एसडीएम सुबोध कुमार और सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ गांवों का दौरा किया। उन्होंने गांव टोडरपुर,पचकुआ,आल्हनपुर मे मौके पर पहुंचकर यमुना से हुए कटाव और पानी आने से हुए किसानो की फसलों के नुकसान का अधिकारियों के साथ आंकलन किया। एसडीएम सदर सुबोध कुमार ने हल्का लेखपाल विजय पुंडीर ओर कानूनगो प्रदीप रोहिला को तत्काल प्रभाव से नुकसान की रिपोर्ट बनाने के लिए निर्देश दिए हैं। वहीं, ग्रामीणों ने नकुड़ विधायक से मांग की कि टोडरपुर के नजदीक बांध बनाया जाए। इस दौरान प्रधान निर्दोष , देवी सिंह, भीम सिंह पंवार, ओमकुमार, संदीप मास्टर, वेदप्रकाश मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...