सीतापुर, मई 18 -- सीतापुर, संवाददाता। नौनिहालों को बेहतर शैक्षिक वातावरण देने के लिए महोली क्षेत्र के कटिघरा गांव के पीएम श्री स्कूल में शनिवार कको क्षेत्रीय विधायक शशांक त्रिवेदी के द्वारा बालवाटिका का उद्घाटन किया है। इस मौके पर विधायक ने कहा कटिघरा गांव में बाल वाटिका बनने से नौनिहालों को खेल खेल में पढ़ाने के लिए शिक्षकों को मदद मिलेगी। जिससे नौनिहाल आगे चल कर देश के भविष्य निर्माता के रूप में निखर कर आएंगे। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र पांडेय, प्रधानाध्यापक शैलेंद्र, ग्राम प्रधान सहित अन्य लोग मौजूद रहे है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...