कोडरमा, सितम्बर 28 -- चंदवारा निज प्रतिनिधि। प्रखंड के पुरनाथाम में एचबी क्लब पुरनाथाम के तत्वावधान में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन रविवार को बरही विधायक मनोज कुमार यादव ने फीता काटकर किया। उद्घाटन मैच कोडरमा बनाम गैडा के बीच खेला गया, जिसमें कोडरमा ने दो गोल से जीत हासिल की। इस अवसर पर विधायक मनोज कुमार यादव ने कहा कि फुटबॉल ग्रामीण क्षेत्रों का मुख्य खेल है और खिलाड़ियों को खेल भावना तथा अनुशासन के साथ खेलना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि खेल के माध्यम से खिलाड़ी अपने करियर को संवार सकते हैं। इस दौरान पूर्व प्रमुख लीलावती देवी, महेंद्र यादव, विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मण यादव, मुखिया पुष्पा देवी, कृष्णा यादव, सुरेंद्र यादव, बीरेंद्र यादव, अजय मोदी सहित बड़ी संख्या में खेलप्रेमी उपस्थित थे। टूर्नामेंट में कुल 32 टीमें भाग ले रही हैं।

ह...