औरंगाबाद, अप्रैल 10 -- बारुण प्रखंड में पांच सड़कों का शिलान्यास विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिंह ने किया। इन सड़कों में पटना मुख्य नहर से जानपुर, पटना मुख्य नहर से धुरिया, मुसाफिर बिगहा, भलुआ व चुरा तथा एनएच 19 से टेरी पोखराहां की सड़क शामिल है। एमएस शांति कंस्ट्रक्शन और श्रवण एन्ड सनी कंस्ट्रक्शन के द्वारा इन सड़कों का निर्माण कराया जाएगा। विधायक ने कहा कि बारी-बारी से क्षेत्र की सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। इस मौके पर मुखिया प्रतिनिधि विजय यादव, पूर्व मुखिया रामजीवन पासवान, ललन पासवान, अजय राम, पूर्व पैक्स अध्यक्ष छोटू सिंह, संजय सिंह, समिति बिंदेश्वरी सिंह, नरेंद्र कुमार सिंह, सुनील यादव, शत्रुघन यादव, युगल यादव, निर्भय कुमार, ललन यादव, ज्वाला यादव, हीरा सिंह, विनय कुमार सिंह, धनंजय सिंह, नीरज कुमार, उदय सिंह, तेजू सिंह, प...