लखीमपुरखीरी, नवम्बर 13 -- क्षेत्र के ग्राम ममरी के पास सिंचाई एवं जल संस्थान विभाग खंड प्रथम लखीमपुर खीरी द्वारा रबी 1433 फसली वर्ष 2025-26 के अंतर्गत नहरों पर शिफ्ट सफाई एवं स्क्रेपिंग कार्यों का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक अमन गिरी ने विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ पूजा-अर्चना कर किया। विधायक ने सभी को शुभकामनाएं दीं और कहा कि नहरों की नियमित सफाई से किसानों को सिंचाई में सुविधा मिलेगी। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख विमल वर्मा, विधानसभा संयोजक अवधेश मिश्रा, प्रधान अमर सिंह, प्रधान प्रतिनिधि रवित वर्मा, प्रधान प्रतिनिधि गौरव वर्मा, सभासद भोली गिरी, रछपाल भैया, राजू रावत सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...