पलामू, दिसम्बर 21 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पांकी क्षेत्र के विधायक डॉ. कुशवाहा शशिभूषण मेहता ने नीलांबर-पीतांबरपुर प्रखंड के पिपरा खुर्द पैक्स में रविवार को धान अधिप्राप्ति क्रय केंद्र का उद्घाटन किया। विधायक ने पूजा कर केंद्र का शुभारंभ किया औरा कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य समय पर मिले। पैक्स के माध्यम से धान अधिप्राप्ति से किसानों को बिचौलियों से मुक्ति मिलेगी और वे सीधे सरकारी दर पर अपनी फसल बेच सकेंगे। विधायक ने कहा कि किसान हित और सरकारी समर्थन मूल्य पर धान खरीद सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चल रहे अभियान के तहत किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने की दिशा में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान की खरीदारी महत्वपूर्ण कदम है। किसान अन्नदाता है और उनके हितों की रक्षा करना सरकार की प्राथमिकता है। धान अधिप...