लातेहार, नवम्बर 15 -- चंदवा, प्रतिनिधि। चंदवा-माल्हन-मैक्लुस्कीगंज पथ स्थित गुरीटांड़ में भगवान बिरसा मुंडा स्मारक स्थल पर शनिवार को धरती आबा की 150वीं जयंती श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत रामा पाहन, चरकू मुंडा और करमा मुंडा की अगुवाई में पारंपरिक अनुष्ठान और विशेष पूजन से हुई। इसके बाद आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर वीर स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा को नमन किया गया। जयंती समारोह में बतौर मुख्य अतिथि झामुमो केंद्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मंत्री वैद्यनाथ राम, विशिष्ट अतिथि पूर्व सीओ लाल गंगाधर भगत, पड़हा राजा धनेश्वर उरांव सहित अनेक जनप्रतिनिधि और गणमान्य लोग शामिल हुए। सभी अतिथियों ने बिरसा मुंडा को जल, जंगल और जमीन की रक्षा के लिए उनके अद्वितीय संघर्ष का प्रतीक बताते हुए उनके पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया। स्मारक स...