रुद्रपुर, नवम्बर 18 -- रुद्रपुर। विधायक शिव अरोरा ने पुलिस लाइन रोड स्थित जिला सैनिक कल्याण भवन में विधायक निधि से स्थापित डेंटल चेयर का लोकार्पण किया। विधायक शिव अरोरा ने कहा कि सैनिक कल्याण भवन में डेंटल चेयर की स्थापना की गई है। जिसके लगने से लगभग 2500 से अधिक सैनिकों को इसका सीधा लाभ होगा। उनको दांतों से संबंधित इलाज में सुविधा होंगी। सैनिक कल्याण समिति के सदस्यों ने विधायक का आभार व्यक्त किया। विधायक ने कहा कि जनहित में हर वो कार्य किये जा रहा है। जिसका सीधा लाभ आमजन को मिलेगा। यहां ले. कर्नल पवन रावत, जिला सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास अधिकारी कर्नल सीपी कोठारी, सूबेदार मेजर खड़क सिंह कार्की, बीनू कुमार, ममता जीना, डॉ. अनु ग्रोवर, रूपा कोश्यारी, प्रकाश देऊपा, अशोक कुमार, अर्जुन कुमार, महेश मेहता आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...