रुद्रप्रयाग, मार्च 9 -- अगस्त्यमुनि ब्लाक के भीरी डमार मोटरमार्ग पर निर्माणाधीन 48 मीटर स्टील गार्डर मोटरपुल का केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल ने निरीक्षण किया जबकि संबंधित विभागीय अधिकारी एवं ठेकेदार को गुणवत्ता के साथ पुल निर्माण का कार्य समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। इसी मोटर पुल को लेकर बीते दिनों ग्रामीणों द्वारा यहां 17 दिनों तक आंदोलन किया गया। जिसके बाद विधायक के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने धरना समाप्त किया। वहीं दूसरी ओर विभागीय स्तर पर पुल का कार्य भी शुरू किया गया था। डमार गांव को जोड़ने के लिए भीरी के नीचे मन्दाकिनी नदी पर 48 मीटर स्टील गार्डर पुल के निर्माण को लेकर केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल ने मौके का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अफसरों को समय पर गुणवत्ता के साथ कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान...