गिरडीह, नवम्बर 9 -- बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दोंदलो के खरीटोंगरी में कुछ दिन पूर्व बिजली ट्रांसफार्मर ट्रांसफार्मर खराब हो गया था। इससे ग्रामीणों को बिजली संकट का सामना करना पड़ रहा था। इस समस्या की जानकारी स्थानीय ग्रामीणों ने बगोदर विधायक नागेन्द्र महतो को दी। ग्रामीणों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए विधायक ने त्वरित कार्रवाई करते हुए विद्युत विभाग के संबंधित पदाधिकारियों से वार्ता की और 63 केवीए का नया ट्रांसफार्मर लगाने का निर्देश दिया। विधायक के निर्देश के बाद विभाग ने तत्काल पहल करते हुए नया ट्रांसफार्मर मुहैया कराया है। शनिवार को ट्रांसफार्मर का विधिवत उद्घाटन विधायक नागेन्द्र महतो के द्वारा किया गया। मौके पर मुखिया तुलसी महतो, शिक्षक लखन पासवान, मनोज कुमार महतो, इंदर कुमार, रवि कुमार, बिगन महतो, छेदी ...