गंगापार, अप्रैल 27 -- फूलपुर विधायक दीपक पटेल ने यूपी बोर्ड में 97.20% अंक पाकर प्रदेश टॉप करने वाली इंटर की छात्रा महक जायसवाल जो फूलपुर विधानसभा क्षेत्र के कनेहटी गांव की निवासी है को सम्मानित किया व मिठाई खिलाकर उसका मुंह मीठा कराया। विधायक दीपक पटेल ने कहा कि महक ने अपना और अपने परिवार के साथ साथ जनपद का भी नाम रोशन किया है। मैं महक के उज्ज्वल भविष्य के लिए कामना करता हूं। ईश्वर महक को सदैव सफलता, स्वास्थ्य और समृद्धि प्रदान करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...