शाहजहांपुर, मई 19 -- निगोही, संवाददाता। विकासखंड निगोही के ढकिया तिवारी गांव में रविवार शाम आयोजित ढकिया तिवारी प्रीमियर लीग (डीटीपीएल) क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन तिलहर विधायक सलोना कुशवाहा ने बल्ले से गेंद खेलकर किया। उद्घाटन समारोह में ब्लॉक प्रमुख सिधौली मुनेश्वर सिंह भी मौजूद रहे। दोनों जनप्रतिनिधियों ने फीता काटकर टूर्नामेंट का शुभारंभ किया और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। पहला मुकाबला सेठिया क्लब और भदौरिया क्लब के बीच खेला गया। टॉस जीतकर भदौरिया क्लब ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और निर्धारित 12 ओवर में 92 रन बनाए। टीम की ओर से सुंदरम सिंह ने सर्वाधिक 26 रन का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेठिया क्लब की टीम ने जोरदार बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 93 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम किया। अनूप सिंह ने टीम के लिए न सिर्फ ...