गिरडीह, मई 3 -- सरिया, प्रतिनिधि। शनिवार को सरिया नगर पंचायत में 15 करोड़ की लागत से बन रहे टाउन हॉल का निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण बगोदर विधायक नागेंद्र महतो ने किया। विधायक ने उपस्थित नपं पदाधिकारियों व कंपनी के इंजीनियर को निर्देश देते हुए बताया कि हर सरकारी कार्य में गुणवत्ता और पारदर्शिता सुनिश्चित करना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि विकास कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही या भ्रष्टाचार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विधायक के साथ सतीश मंडल, राजू सिंह, शशि महतो समेत अन्य लोग थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...