पलामू, दिसम्बर 16 -- मेदिनीनगर, संवाददाता। डाल्टनगंज के विधायक आलोक कुमार चौरसिया ने मेदिनीनगर सदर प्रखंड में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़कों के निर्माण के लिए मंगलवार को शिलान्यास किया। कौड़िया पंचायत के सतयारी टोला में एनएच-39 से गणके तक सड़क सुदृढ़ीकरण योजना का शिलान्यास किया। कौड़िया से तिनकोनिया टोला में तेलीया बांध तक पथ का सुदृढ़ीकरण कार्य के लिए भी शिलान्यास किया। सुआ पंचायत के लहसुनिया टोले में नगिनिया पत्थर से मोहराम भाया वीर कुंवर देव सिंह बैजनाथ सिंह के घर तक सड़क का सुदृढ़ीकरण तथा सुआ में सुदर्शन ठाकुर के घर से योगेंद्र ठाकुर के घर भाया बरगाछ तक पथ का सुदृढ़ीकरण योजना का शिलान्यास किया। विधायक ने कहा कि यह सड़क न केवल आवागमन को सुगम बनाएगी, बल्कि विधानसभा क्षेत्र के आर्थिक विकाश को भी गति देगी। उन्होंने कहा कि यह स...