औरंगाबाद, अगस्त 30 -- रफीगंज विधानसभा क्षेत्र के राजद विधायक मो. नेहालुद्दीन ने गुरुवार को मदनपुर प्रखंड के विभिन्न ग्रामीण इलाकों का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने आमजन से मुलाकात कर विकास योजनाओं की जानकारी दी और पार्टी की नीतियों से अवगत कराया। राजद प्रखंड कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष सरोज राम की अध्यक्षता में आयोजित कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में विधायक ऐच्छिक निधि से कई विकास कार्य कराए गए हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे पार्टी की विचारधारा और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के संदेशों को आम जनता तक पहुंचाएं। साथ ही उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव में पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए बहुमत से जीत दिलाने का आह्वान किया। दौरे के क्रम में विधायक ने बनिया ...