कोडरमा, मई 23 -- कोडरमा। जिले के डोमचांच के मसनोडीह में 100 मीट्रिक टन क्षमता वाले गोदाम निर्माण का गुरुवार को कोडरमा विधायक डॉ नीरा यादव ने शिलान्यास किया। मालूम हो कि कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग की ओर से निर्मित होने वाले इस गोदाम के बनने से स्थानीय किसानों को लाभ होगा। इस दौरान विधायक डॉ नीरा यादव ने कहा कि स्थानीय कृषकों की लंबे अरसे से गोदाम बनवाने की मांग थी। गोदाम के निर्माण होने से किसानों को लाभ होगा। कृषि उपज को गोदाम में रखकर किसान ज्यादा कीमत ले सकेंगे। कहा कि हमेशा जनहित की योजनाओं को प्राथमिकता दी है और स्थानीय लोगों को रोजगार कैसे मिले, क्षेत्र के साथ लोगों का जीविकोपार्जन कैसे हो, इसके लिए भी प्रयासरत हैं। इस मौके पर आसपास के दर्जनों गांव के कई लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...