बुलंदशहर, नवम्बर 9 -- गांव देवली में रविवार को गन्ना क्रय केंद्र का उद्घाटन हुआ। मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक लक्ष्मी राज सिंह रहे। विधायक ने फीता काटकर गन्ना क्रय केंद्र का उद्घाटन किया। विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने बताया कि पहले किसानों को गन्ना तुलवाने के लिए हापुड़ जिले में स्थित बृजनाथ शुगर मील जाना पड़ता था। जिससे किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। किसानों के गन्ने का समय से भुगतान नहीं होता था। किसानों की परेशानी के समाधान के लिए गांव देवली में वेव शुगर मिल का गन्ना क्रय केंद्र लगाया गया है। गन्ना क्रिया केंद्र लगने से तोल को लेकर किसानों की परेशानियां खत्म हो गई हैं। वहीं किसानों को गन्ने का भुगतान 15 दिन में होगा। इस अवसर पर सोनू तेवतिया ,देवेंद्र प्रधान, ओमी सिंह, मलखान ,संदीप, तालिब, कादिर ,पुष्पेंद्र ,अनिल, बृजेश, चमन ,...