लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 14 -- सदर विधानसभा की दो दिवसीय विधायक खेल स्पर्धा की शुरुआत लालपुर स्टेडियम में की गई। सदर विधायक योगेश वर्मा ने रंग बिरंगे गुब्बारे उड़ाकर स्पर्धा की शुरुआत कराई। उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। विधायक ने टी-शर्ट वितिरत की वहीं ट्रैक सूट वितरित करने का की घोषणा की। उद्घाटन के बाद खेल स्पर्धाओं की शुरुआत हुई। दौड़, ऊंची कूद, लम्बी कूद सहित अन्य प्रतियोगितओं में खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रभारी जिला युवा कल्याण अधिकारी शिरीष कटियार, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी सुधीर कुमार सिंह, उपक्रीड़ा अधिकारी मो. इरफान आदि उपस्थित रहे। विधायक ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। रविवार को खेल प्रतियोगिताओं के समापन पर विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...