कन्नौज, मई 2 -- छिबरामऊ, संवाददाता। सौरिख क्षेत्र के सहरोई गांव में ग्रामीण खेल मैदान का लोकापर्ण क्षेत्रीय भाजपा विधायक द्वारा किया गया। विकास खंड सौरिख की ग्राम पंचायत सहरोही में उच्च प्राथमिक विद्यालय के पास एक खेल मैदान का लोकार्पण तिर्वा विधायक कैलाश सिंह राजपूत ने किया। उन्होंने कहा प्रदेश सरकार ने ग्राम पंचायत स्तर पर बच्चों के लिए खेल मैदान तैयार करने के निर्देश दिए थे। उसी के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में खेल मैदानों को बनाया जा रहा है। गांवो में खेल मैदान न होने के कारण बच्चे अच्छे खिलाड़ी बनने से वंचित रह जाते हैं। इसलिए प्रत्येक ग्राम सभा में खेल मैदान बनाए जा रहे हैं, जिससे ग्रामीण अंचल में बच्चों के अंदर की प्रतिभा निखर कर सामने आए और वह ब्लाक स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक की प्रतियोगिताओं में भाग ले सकेंगे। इस मौके पर विद्यालय के...