सिद्धार्थ, दिसम्बर 9 -- डुमरियागंज, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के चकचई स्थित रफी मेमोरियल इंटर कॉलेज में सोमवार को युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के अंतर्गत विधानसभा स्तरीय बालक एवं बालिका जूनियर व सीनियर वर्ग का दो दिवसीय विधायक खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। विधायक सैय्यदा खातून ने दीप प्रज्ज्वलित कर ध्वाजारोहण के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रतियोगिता में जूनियर बालिका वर्ग 100 मीटर व 800 मी की दौड़ में खुशबू, बालक 800 मीटर की दौड़ में राज, 200 मीटर बालक वर्ग की दौड़ में सिकंदर और 400 मीटर बालक वर्ग की दौड़ में श्रेयांश विजेता रहे। इन्हें विधायक सैय्यदा खातून ने मेडल व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। विधायक ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे आयोजनों से गांव में छिपी प्रतिभाओं को आगे आ...