चंदौली, दिसम्बर 1 -- नियामताबाद, हिन्दुस्तान संवाद। साधन सहकारी समिति पचोखर परिसर में रविवार को विधायक रमेश जायसवाल ने धान क्रय केंद्र का शुभारंभ किया। वही दस क्षेत्रीय किसानों को सम्मानित भी किया। विधायक ने किसानों से सीधा संवाद करते हुए उनकी समस्याओं और आवश्यकताओं को सुना। किसानों ने समिति परिसर के जर्जर हो चुके भवन और सुविधाओं के नवीनीकरण की मांग रखी, जिस पर विधायक ने जल्द ही नवीनीकरण कार्य शुरू कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों को सहूलियत देने के लिए लगातार प्रयासरत है और धान खरीद केंद्रों के संचालन से किसानों को उपज का उचित मूल्य सुनिश्चित किया जा रहा है। कहा कि सरकार की ओर से कई किसान कल्याण योजनाएं चलाई जा रही हैं। न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान खरीद, फसल बीमा योजना, कृषि उपकरण सब्सिडी तथा अन्य योजनाओं से किसानों को...