बदायूं, नवम्बर 10 -- बिल्सी। हिंदी साहित्य सेवा समिति शाखा बिल्सी के बैनर तले दो दिवसीय अखिल भारतीय मंजरी काव्योत्सव का शुभारंभ विधायक हरीश शाक्य व चेयरमैन ज्ञानदेवी सागर ने किया। आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने कवि सम्मेलन में पधारे सभी कवियों को भी प्रतीक चिह्न व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कवि सम्मेलन में देशभर से 101 कवियों ने आकर अपना काव्यपाठ किया। इस मौके पर एसडीएम प्रेमपाल सिंह, न्यायिक एसडीएम सहसवान रिपुदमन सिंह, कोतवाल मनोज कुमार सिंह, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी कासगंज संजीव वार्ष्णेय, महंत मटरूमल शर्मा, सोमेंद्र सोम, नरेंद्र गरल, दिनेश चंद असावा, अशोक खुराना, शमशेर बहादुर आंचल, ममता नोगरैया, सुरेंद्र नाज, राहुल चौबे, डॉ श्रीकृष्ण गुप्ता, दीपक चौहान, अवधेश लडडा का विशेष सहयोग रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...