बरेली, दिसम्बर 4 -- फतेहगंज पश्चिमी, संवाददाता। गुरुवार को ग्राम चिटौली में नगर पंचायत की वन निर्मित कान्हा गोशाला का विधायक डॉ. डीसी वर्मा व भाजपा जिला अध्यक्ष सोमपाल शर्मा ने फीता काटकर उद्घाटन किया। उन्होने उद्घाटन के बाद गोशाला का निरीक्षण किया। इस दौरान पशुओं को भूसा, चना, मिठाई और अन्य खाद्य सामग्री की पर्याप्त व्यवस्था मिली। गोशाला में पशुओं के लिए पानी, साफ-सफाई और रहने की सुविधाओं को भी संतोषजनक बताया गया। विधायक ने बताया गोशाला में 85 गोवंशीय पशु हैं। कस्बे में इधर-उधर घूमने वाले बीमार व बेसहारा पशुओं को भी यहां शिफ्ट कराया जाएगा। यहां नगर पंचायत अध्यक्ष इमराना बेगम, अधिशासी अधिकारी पुष्पेंद्र सिंह राठौर, संजय चौहान, ओवेंद्र चौहान, गौरव मिश्रा, बब्लू गंगवार, मंजू कोरी, सचिन चौहान, अबोध सिंह, धर्मेंद्र सिंह, कृपाल सिंह, प्रेम कोर...