बिहारशरीफ, जुलाई 3 -- अस्थावां, निज संवाददाता। प्रखंड के बहादी बिगहा गांव में गुरुवार को विधायक डॉ. जीतेन्द्र कुमार व जिला परिषद सदस्य पुरुषोत्तम कुमार सिन्हा उर्फ पप्पू ने 20 लाख रुपये की लागत से निर्मित विभिन्न विकास योजनाओं का उद्धाटन किया। पीसीसी ढलाई, यात्री शेड आदि निर्माण कार्यों को जनता को समर्पित किया गया। विधायक ने कहा कि उनका लक्ष्य विधानसभा क्षेत्र के आदर्श बनाना है। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में निरंतर विकास के काम हो रहे हैं। जनता का आर्शीवाद और पार्टी का समर्थन रहा तो विधानसभा चुनाव में फिर से जनता के बीच होंगे। उन्होंने लोगों से सरकार की योजनाओं से लाभ उठाने की अपील की। मौके पर विधानसभा प्रभारी दिलीप पटेल, जिला उपाध्यक्ष विनोद प्रसाद सिंह, प्रखंड अध्यक्ष अजय कुमार, राजीव कुमार, उप प्रमुख विष्णुदेव प्रसाद, मुखिया प्रशांत कुमार...