हजारीबाग, जुलाई 29 -- चौपारण प्रतिनिधि बरही विधायक मनोज कुमार यादव ने देर रात चौपारण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। विधायक ने कहा कि हजारीबाग जिले के सबसे बड़े प्रखंड चौपारण में रात्रि इमरजेंसी के दौरान एमबीबीएस डॉक्टर का उपलब्ध न होना चिंता का विषय है। उन्होंने राज्य सरकार से अविलंब चौपारण में एमबीबीएस डॉक्टरों की पोस्टिंग करने की मांग की। इधर चिकित्सा प्रभारी के मुख्यालय से लगातार अनुपस्थित रहने की शिकायतें मिल रही थीं। इस पर संज्ञान लेते हुए विधायक ने हजारीबाग के सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि चिकित्सा प्रभारी सहित सभी चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मी अपने मुख्यालय में ही रहें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...