महाराजगंज, सितम्बर 10 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने विकास खंड सदर के ग्राम बैजनाथपुर कला में नव निर्मित ओवरहेड टैंक का उद्घाटन किया। यह ओवरहेड टैंक केंद्र सरकार की जल जीवन मिशन के अंतर्गत स्वीकृत परियोजना का हिस्सा है। विधायक ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार गांव-गांव तक नल से जल पहुंचाने के संकल्प के तहत काम कर रही है। जल जीवन मिशन के तहत बैजनाथपुर कला में यह ओवरहेड टैंक बनकर तैयार हुआ है, जिसकी मदद से इस गांव के घरों में अब नियमित रूप से स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति हो सकेगी। कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार मिलकर ग्रामीण विकास के हर पहलू पर ध्यान दे रही हैं। यह टैंक ग्रामवासियों की वर्षों पुरानी समस्या का समाधान करेगा। अधिशासी अभियंता आतिफ हुसैन ने ग्रामीणों से अपील की कि वे जल का संरक्षण करें और इसे व्...