रुद्रपुर, जून 24 -- खटीमा। विधायक भुवन कापड़ी ने विधानसभा खटीमा के चकरपुर में क्षेत्रवासियों की मांग पर ऑटो स्टैंड का निर्माण कराया। इसका मंगलवार को कापड़ी ने विधिवत लोकार्पण किया। कापड़ी ने कहा कि ऑटो स्टैंड के निर्माण से चकरपुर से खटीमा, बनबसा, टनकपुर जाने वाली सवारियों को टेंपो, बस, रिक्शा के इंतजार में धूप में खड़ा नहीं होना पड़ेगा। ऑटो स्टैंड में यात्रियों के बैठने के लिए भी उचित व्यवस्था होगी। वहां मौजूद लोगों ने कापड़ी का आभार व्यक्त करते हुए जनहित के कार्य में सहभागिता पर आभार व्यक्त किया। इस दौरान कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष बॉबी राठौर, विनोद चंद, पंकज टम्टा, ताहिर, राजू, देवेंद्र कन्याल सहित कई लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...