बलिया, अगस्त 21 -- रसड़ा। स्थानीय विधान सभा क्षेत्र के गौरा गांव में पानी भरे गड्ढे में गिरकर आठ वर्षीय बालक सत्यम राजभर की हुई मौत की सूचना पर मंगलवार को बसपा विधायक उमाशंकर सिंह उसके घर पहुंचकर पिता सुनील राजभर को पांच लाख रुपये का चेक प्रदान किया है। सत्यम की बीते सात अगस्त को गांव में पानी भरे गढ्ढे में गिरने से डूबकर मौत हो गई थी। विधायक ने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया। उन्होंने मृतक सत्यम के छोटे भाई शक्ति के शिक्षा का पूरा खर्च उठाने का वादा किया। साथ ही मुख्यमंत्री से मिलकर पीड़ित परिवार को आर्थिक सहयोग दिलाने का भी भरोसा दिया। इस मौके पर पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि सतीश सिंह, सचिंद्र सिंह, भूपेंद्र सिंह, गोलू सिंह, नथुनी सिंह, रणधीर सिंह, पिंकी सिंह, गंभीर सिंह, बब्लू सिंह, नागेंद्र सिंह, अभिषेक सिंह आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...