सुल्तानपुर, मई 15 -- कादीपुर, संवाददाता नगर पंचायत द्वारा निर्मित कराए गए आंबेडकर पार्क में बाबा साहब डा भीमराव आम्बेडकर की प्रतिमा का अनावरण विधायक राजेश गौतम ने किया। नगर पंचायत अध्यक्ष आनंद जायसवाल की अध्यक्षता में हुए समारोह में भंते द्वारा विधिवत पूजन करके मूर्ति स्थापना को संपन्न कराया गया। इस मौके पर विधायक गौतम ने कहा कि कस्बे में विकास कार्य अब दिखने लगा है। नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा बाबा साहब के नाम पर पार्क बनवाना और उसमें मूर्ति लगवाना यह साबित करता है भाजपा सभी महापुरुषों का सम्मान करती है। इस अवसर पर पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य घनश्याम चौहान, सर्वेश मिश्र, राजितराम, उत्कर्ष मोदनवाल, सूरजलाल, राकेश, मंजीत, प्रदीप कुमार, फूलचंद, महबूब खान सहित अन्य लोग थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...