कटिहार, अक्टूबर 5 -- मनिहारी, निस रामेश्वर यादव महाविद्यालय मनिहारी में शुक्रवार को विधायक मनोहर प्रसाद सिंह ने अपने निजी कोष से निर्मित एक भवन का उद्घाटन किया। यह भवन निर्माण मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत 12 लाख 26 हजार छह सौ की राशि से निर्माण कराया गया है । विधायक ने उपस्थित कालेज के शिक्षकों तथा ग्रामीणो से कहा कि रामेश्वर यादव ने कालेज के लिए जमीन दान देकर इस क्षेत्र के लिए बहुत बड़ी धरोहर दिया है। उन्होंने कालेज के प्राचार्य सहित सभी शिक्षको से कहा की जिस उद्देश्य से इस कालेज का स्थापना हुआ है, उसे पूरा करना सभी कालेज कर्मियों का कर्तव्य बनता है। कार्यक्रम के बाद विधायक ने बौलिया पंचायत मे एक पीसीसी सड़क का भी शिलान्यास किया। इस सड़क का पांच लाख 56 हजार की लागत से निर्माण होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...