सिद्धार्थ, अप्रैल 13 -- सिद्धार्थनगर। हिन्दुस्तान टीम सिद्धार्थनगर जिले के गोल्हौरा थाना क्षेत्र के रमटिकरा गांव में सराफा व्यवसायी प्रभंजन वर्मा की गोली मारकर हत्या करने के मामले में शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने एसपी से अपराधियों का एनकाउंटर करने को कहा है। विधायक ने बताया कि पिछले एक हफ्ते में दो सराफा व्यवसायियों की हत्या हो चुकी है। शुक्रवार की देर शाम गोल्हौरा थाना क्षेत्र के रमटिकरा में सराफा व्यवसायी प्रभंजन वर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। उन्होंने एसपी से बात कर सख्त कार्रवाई करने को कहा। विधायक ने कहा कि इस तरह के अपराधी समाज के दुश्मन हैं। इनका ज़िंदा रहना सभ्य समाज के हित में नहीं है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति का पालन करते हुए इन अपराधियों का एनकाउंटर होना चाहिए।

हिं...