गौरीगंज, नवम्बर 17 -- शुकुल बाजार। क्षेत्रीय विधायक व पूर्व राज्यमंत्री सुरेश पासी की पहल पर सोमवार को जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र के शुकुल बाजार व हलियापुर के 50 से अधिक मीडिया कर्मियों, इलेक्ट्रॉनिक और यूट्यूबरों को लखनऊ स्थित उत्तर प्रदेश विधानसभा का अध्ययन भ्रमण कराया गया। पत्रकारों ने सदन कक्ष, मुख्य भवन, समिति अनुभागों और विभिन्न विधायी इकाइयों का अवलोकन किया। सचिवालय के अधिकारियों ने पत्रकारों को सदन की कार्यवाही, प्रश्नकाल, विधेयक निर्माण प्रक्रिया, समिति बैठकों और विधानमंडल के प्रशासनिक ढांचे के बारे में विस्तार से जानकारी दी। विधायक सुरेश पासी ने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र की रीढ़ हैं। पत्रकारों को विधायी प्रक्रियाओं की समझ होना बेहद जरूरी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...