काशीपुर, मार्च 9 -- जसपुर। विधायक आदेश चौहान ने 43 लाख रुपये की विधायक निधि से जसपुर और चार गांवों में विकास कार्यों का लोकार्पण ग्रामीणों से कराया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर उनका निस्तारण भी कराया। रविवार को विधायक ने ग्राम राजपुर में सीसी टाइल्स, रायपुर में सार्वजनिक चाहर दीवारी, प्राचीन अखाड़ा शिवमंदिर में टिनशेड, ग्राम अमियावाला में नाला निर्माण और जसपुर ईदगाह में टाइल्स रोड का लोकार्पण वहीं के नागरिकों से कराया। इस दौरान विधायक ने लोगों की समस्याओं को भी सुना। यहां गजेंद्र सिंह, नईम प्रधान, अरविंद सिंह, राहुल बंटी, अदित्य गहलोत, प्रमोद कुमार, शमीम अहमद, मुजफ्फर अली, कमरूददीन, अशरफ अली, मुकेश, धमेंद्र, रूप सिंह, सर्वेश सिंह आदि रहे। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...