सहारनपुर, जुलाई 12 -- सहारनपुर/नागल। शुक्रवार को रामपुर मनिहारान विधायक देवेंद्र निम ने विधानसभा के जंधेडा समसपुर, बलियाखेड़ी व नागल के विकास खंड परिसर में पौधारोपण करते हुए कहा कि प्रदेश को हरा भरा बनाने को मुख्यमंत्री द्वारा लिए गए संकल्प को पूरा करना हम सभी की जिम्मेदारी है। वृक्षों का मानव जीवन में बड़ा योगदान है। विधायक ने सभी लोगों से एक-एक पौधा रोपित करने और उसकी रक्षा करने की अपील की। इस दौरान बीडीओ प्रेम सिंह, एडीओ प्रवीण शर्मा, बालेश कुमार, श्यामवीर त्यागी, संजय चेयरमैन, ब्रह्म सिंह, विपिन हांडा, दीपक गुप्ता और राजकुमार चौधरी आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...