भागलपुर, सितम्बर 17 -- भागलपुर। सदर विधायक अजीत शर्मा ने मंगलवार को वार्ड 44, नया टोला हुसैनाबाद में साहब के घर से वाले हाजी के घर होते हुए कव्वाली मैदान की ओर सड़क-नाला निर्माण के लिए 9,99,900 रुपये की योजना का उद्घाटन किया। साथ ही 6,31,082 रुपये से वार्ड 44, सलीम अंसारी के पास प्याऊ का निर्माण का उद्घाटन किया। इस अवसर पर सोईन अंसारी, नगर अध्यक्ष, नगर कांग्रेस कमेटी, नगर अध्यक्ष सौरभ पारीक, वार्ड-15 पार्षद प्रतिनिधि मो असगर, वार्ड-39 पार्षद प्रतिनिधि सरवर कुरेशी मिंटू, हाजी अब्दुल मन्नान, हाजी सरफराज, हाजी वली, डॉ. शोहराब, अभिषेक चौबे, डब्लू मल्लिक, रमीज राजा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...