मेरठ, नवम्बर 18 -- एसएसपी कार्यालय में पार्किंग को लेकर कैंट विधायक अमित अग्रवाल के ड्राइवर और गेट पर ड्यूटी कर रहे सिपाही के बीच कहासुनी दिनभर चर्चा में रही। कैंट विधायक एसएसपी कार्यालय पहुंचे थे। प्रवेश द्वार पर तैनात सिपाही ने उनकी कार को पीछे करने के लिए कह दिया। इस पर विधायक ने नाराजगी जताई और सिपाही को अपने पद व प्रोटोकॉल का हवाला दिया। सिपाही ने कहा कि वह ड्यूटी का पालन कर रहा है। इसके बाद विधायक सीधे एसएसपी कार्यालय पहुंच गए। विधायक ने सिपाही के व्यवहार पर आपत्ति दर्ज कराई। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी उनके सरकारी आवास के बाहर प्रवेश को लेकर एक सिपाही के साथ इसी प्रकार की स्थिति उत्पन्न हुई थी। विधायक का कहना है कि कई बार पुलिसकर्मियों को प्रोटोकॉल और संवैधानिक पदों के प्रति पर्याप्त जानकारी एवं समझ नहीं होती, जिस कारण ऐसे विवाद स...