अमरोहा, नवम्बर 25 -- गजरौला। एसआईआर के तहत गांव चकनवाला, आजमपुर व मंडी धनौरा नगर के विभिन्न बूथों पर पहुंचकर विधायक राजीव तरारा ने बीएलओ व कार्यकर्ताओं से अभियान की प्रगति के बारे में जानकारी की। साथ ही क्षेत्र की जनता से भी सहयोग करने की अपील की। एसआईआर के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने, संशोधन कराने और त्रुटियों को सुधारने का काम किया जा रहा है। जनता बीएलओ व अधिकारियों का सहयोग करें। साथ ही लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत बनाने में सहभागी बनें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...