लखनऊ, जून 14 -- लखनऊ, संवाददाता। अलीगंज के फत्तेपुर निवासी संजय रावत की संदिग्ध हालात में हुई मृत्यु पर शनिवार को क्षेत्रीय विधायक डॉ नीरज बोरा उनके आवास पर पहुंचे और परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी। विधायक ने कहा कि पुलिस इस मामले में गहराई से जांच कर रही है। दोषी किसी भी हाल में बख्शे नहीं जाएंगे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर उचित कार्रवाई होगी। उन्होंने परिवार को इंसाफ दिलाने का वादा किया। इस दौरान चंद्रशेखर गुप्ता, रमन निगम, सुदर्शन कटियार, क्षेत्रीय पार्षद पृथ्वी गुप्ता, राजू वर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे। दरअसल संजय रावत कुछ दिन पूर्व संदिग्ध हालात में घायल पड़े मिले थे। उनको इलाज के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था। दो दिन इलाज चलने के बाद उनकी मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...