पूर्णिया, नवम्बर 24 -- भवानीपुर, एक संवाददाता।रूपौली विधायक कलाधर मंडल ने भवानीपुर प्रखंड क्षेत्र के कई पंचायतों में आशीर्वाद सभा मे हिस्सा लेकर अपनी जीत के लिए जनता का आभार जताया। आशीर्वाद सभा का आयोजन प्रखंड क्षेत्र के डुमरा, अकबरपुर, बलिया, केमय और घोसय घाट में हुआ। उन्होंने कहा कि आपलोगों ने मुझपर जो विश्वास जताया है उसका मैं सदा ऋणी रहूंगा और अपने विधानसभा को सूबे के नंबर एक विधानसभा बनाने के लिए हमेशा काम करूंगा। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द घोसय के लोगों की चिर प्रतीक्षित मांग घोसय घाट पर पुल निर्माण का कार्य आरम्भ कराया जायेगा। उन्होंने लोगों से स्पष्ट कहा कि आपलोगों को जब भी जरूरत पड़े आपलोग सीधे मुझसे मिलने का काम करें। आशीर्वाद सभा के दौरान जगह-जगह लोगों ने विधायक का फूल-मालाओं एवं बुके से सम्मान किया। इस दौरान जदयू नेता संजय मेहता...