बलिया, जनवरी 4 -- बेल्थरारोड। क्षेत्रीय विधायक हंसू राम ने तहसील परिसर में शुक्रवार को उप जिलाधिकारी शरद चौधरी की मौजूदगी में आरओ प्लांट का लोकार्पण किया। साथ ही ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा सरया डीहू भगत और नगर पंचायत के वार्ड नंबर 10 उमरगंज में नवनिर्मित सीसी रोड का फीता काटकर उद्घाटन किया। विधायक ने कहा कि क्षेत्र का बहुमुखी विकास ही उनकी प्राथमिकता है। विशेष रूप से दलित व अल्पसंख्यक बस्तियों के उत्थान पर उन्होंने विशेष रूप से जोर दिया। विधायक ने नगर के विकास के लिए अगले बजट में अपने फंड से एक करोड रुपए देने की घोषणा की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...