बेगुसराय, मार्च 4 -- नावकोठी, निज संवाददाता। स्थानीय विधायक सूर्यकांत पासवान ने क्षेत्र में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि सूबे में अपराधियों का उत्पात सिर चढ़कर बोल रहा है। कहा कि हसनपुर बागर के बाइक मिस्त्री मो. नसीम उर्फ छोटू की हत्या कर हत्यारों ने उसके शव को एपीएस हाई स्कूल नावकोठी के खेल मैदान के उत्तर गेहूं के खेत में फेंककर शिनाख्त छिपाने का कृत्य किया है। वहीं, गौरीपुर बहियार में एक पुरूष की हत्या कर तीन टुकड़े में शव को सरसों के खेत में फेंक दिया गया। नावकोठी के वार्ड संख्या 12 में गरीब असहाय अकलू यादव की 8 बकरियों की अपराधी द्वारा गला रेत कर हत्या कर दी गई। इन घटनाओं से लोगों में दहशत का माहौल है। वहीं, नल जल द्वारा लोगों के घरों तक पानी पहुंचाने का कार्यक्रम फेल है। दर्जनों स्थानों पर पानी लीक कर सड़क प...