बांका, फरवरी 22 -- बौसी। निज संवाददाता कटोरिया विधायक डॉ निक्की हेंब्रम ने अपने कोटे से बनने वाली लगभग आधा दर्जन योजनाओं का उद्घाटन शुक्रवार को बौसी में किया। विधायक ने कहा कि केंद्र एवं राज्य दोनों की सरकार मिलकर बिहार में विकास के नए आयाम गढ़ रही है। विधानसभा में कोई भी टोला एवं मोहल्ला सड़क एवं अन्य योजनाओं से वंचित नहीं रहेगा। विधायक ने बौसी प्रखंड ढेरी पाथर से बगीचा गिराधा टोला तक पथ निर्माण झालर से कुशबरना तक पथ निर्माण काली मंदिर से डुमरिया तक पथ निर्माण दुमका रोड से बरमसिया तक पथ निर्माण मसुदनाटीकर से हेट टोला तक पथ निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इस अवसर उमेश यादव पूर्व मुखिया रवि यादव, चिलकारा पंचायत मुखिया दिनेश मंडल, रंजीत यादव, सहदेव यादव, महेंद्र हांसदा, मुंशी मुर्मू, दिवाकर सिंह, अजय पासवान, प्रदीप सिंह, अनिल रजक सहित काफी स...