लखीमपुरखीरी, अगस्त 26 -- मोहम्मदी। सीएचसी पर पंचायती राज सभापति ने औचक निरीक्षण कर मरीजों का हाल-चाल जाना और उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली है। सरकारी अस्पताल उपलब्ध सुविधाओं का लाभ मरीजों तक पहुंचाने की जानकारी लेते हुए परिसर में जल भराव की विकराल समस्या को देखकर अभिलंब कार्रवाई के लिए पत्र लिखा है। जांच के दौरान दवाइयां का स्टाक की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित पाए जाने पर संतोष जताया। परिसर में लगे ऑक्सीजन प्लांट को चालू कर कर स्थित की जानकारी ली है। अधीक्षक मयंक मिश्रा के साथ बैठक कर अस्पताल को बेहतर बनाने के लिए जानकारी साझा की है। इस मौके पर डॉक्टर सुशील शुक्ला, डॉ सचिन गुप्ता, डॉ कुलदीप, डॉ आलोक और डॉ तन्वी अग्रवाल समेत सभी स्टाफ कर्मी मौजूद रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...