चंदौली, दिसम्बर 27 -- चकिया। ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए रघुनाथपुर गांव में भाजपा जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह के आवास पर आदर्श भारतीय सेवा समिति के सौजन्य से 120 जरूरतमंद एवं असहाय लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया। मुख्य अतिथि विधायक कैलाश आचार्य उपस्थित रहे। इस अवसर पर विधायक कैलाश आचार्य ने कहा कि आदर्श भारतीय सेवा समिति समाज के कमजोर वर्गों की सेवा के लिए निरंतर सक्रिय है। उन्होंने कहा कि कड़ाके की ठंड में असहाय और जरूरतमंदों की सहायता करना ही सच्चे अर्थों में मानवता की सेवा है। इस दौरान त्रिलोकी प्रसाद, महेंद्र सिंह, जेपी चौहान, शिवानंद पांडेय, गोपाल पांडेय मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...