चक्रधरपुर, नवम्बर 12 -- मनोहरपुर।मनोहरपुर विधायक जगत माझी ने बुधवार को यहाँ नंदपुर पंचायत के जिलिंग्गुटू में नव निर्मित अबुआ आवास में पूजन कर फीता काट कर गृह प्रवेश किया। उन्होंने यहाँ ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा की सरकार झारखण्ड स्थापना के 25 वां वर्ष धूमधाम से मना रही है। सरकार ग्रामीणों को अंतिम घर तक योजना का लाभ देपहुँचाने के लिए काम कर रही है। इसके साथ ही सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दिया। इससे पूर्व मनरेगा में बेहतर काम के लिए मुखिया, मेट, आदि को सम्मानित भी किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...