हजारीबाग, जुलाई 12 -- बरही प्रतिनिधि। बरही विधानसभा की बिजली समस्या और बार-बार ट्रांसफार्मर के जलने और खराब होने को लेकर विधायक मनोज यादव अधीक्षण अभियंता से मिले और समस्या दूर करने की मांग की। विधायक ने अधीक्षण अभियंता अशोक कुमार उपाध्याय को बताया कि ग्रामीण इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप रहने से किसानों की खेती-किसानी, बच्चों की पढ़ाई और छोटे कारोबारियों का कामकाज बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। इससे विकास कार्य भी प्रभावित हो रहा है अधीक्षण अभियंता अशोक कुमार उपाध्याय ने विधायक को आश्वस्त किया कि समस्या का निष्पादन किया जाएगा। शिकायतों के त्वरित समाधान के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...