बदायूं, जून 8 -- उसावां। अटेना गंगा घाट के नारायण आश्रम पर दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह के बड़े भाई एडवोकेट विनय कुमार सिंह की धेवती का अन्न प्रासन संस्कार किया गया। इस मौके पर सुंदर कांड का पाठ आयोजित किया गया। जिसमें विधायक सपरिवार उपस्थित रहे। बताया जाता है कि विनय कुमार सिंह के दामाद भारतीय वायुसेना में विंग कमांडर के पद पर तैनात हैं। विधायक परिवार ने विधि विधान से हनुमान जी की पूजा-अर्चना कर हवन में आहुति डाली। बाद में सभी को प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके डॉ अरविंद सिंह, शिवकुमार सिंह, दातागंज ब्लॉक प्रमुख अतेंद्र विक्रम सिंह, उसावां ब्लॉक प्रमुख पति दिनेश सिंह, दातागंज चेयरमैन पति अनूप गुप्ता, चेयरमैन डीसीडीएफ चेयरमैन रविंद्र सिंह, शारदाकांत पाठक, उदयप्रताप सिंह, भावेश प्रताप सिंह, ओम प्रताप सिंह, जबर सिंह कश्यप, हवालदार कश्यप, ...