मोतिहारी, दिसम्बर 30 -- कल्याणपुर, निसं। पिपरा कोठी ‌से जाने वाली मुख्य सड़क स्थित हनुमान मंदिर के निकट मंगलवार को स्थानीय विधायक सचिन्द्र प्रसाद सिंह ने अटल चौक का नामकरण कर उद्घाटन किया। उन्होंने चौक पर स्थापित बोर्ड का अनावरण करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प दोहराया। विधायक ने कहा कि इस स्थल को अटल स्मारक के रूप में विकसित किया जाएगा। ताकि आने वाली पीढ़ियां उनके व्यक्तित्व, कृतित्व और राष्ट्र सेवा की भावना से प्रेरणा ले सकें। उन्होंने बताया कि चौक के सौंदर्यीकरण के साथ-साथ बैठने की व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, शहीद स्मृति दीवार एवं आकर्षक स्मारक निर्माण की योजना पर कार्य किया जाएगा। इससे स्थानीय लोगों को बेहतर सार्वजनिक स्थल मिलेगा तथा क्षेत्र को नई पहचान भी प्राप्त होगी। ...