शाहजहांपुर, अप्रैल 30 -- विधायक डा. वीर विक्रम सिंह प्रिंस ने दो किसानों को खेत खलिहान अग्नि दुर्घटना सहायता योजना के चेक सौंपे। विधायक ने कहा कि, किसानों की समस्याओं का समाधान प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है। सरकार किसानों की आर्थिक दशा सुधारने के लिए संकल्पित है। विधायक ने गांव शंकरपुर पिटरहाई के अरविंद कुमार और मोहल्ला आतिशबाजान की रेशमा बेगम को मुख्यमंत्री खेत खलिहान अग्नि दुर्घटना सहायता योजना के अंतर्गत स्वीकृत तीस तीस हजार रुपए के चेक प्रदान किए। मंडी सचिव वीके सिंह और मंडी सहायक शिव कुमार मिश्रा उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...